NIA raids multiple locations Jammu Kashmir linked OGW workers terrorist LeT Shakoor Ahmad Dar

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के कई इलाकों में छापेमारी की है. आतंकी साजिश रचने के मामले जांच के तहत एजेंसी की ओर से शोपियां, कुलगाम, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. जांच एजेंसी ने यहां 2018 में मारे गए लश्कर के आतंकी के घर के साथ-साथ करीब 32 ठिकानों पर छापेमारी की.

एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी साजिश रचने के मामले की जांच को लेकर कई जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की है. शोपियां जिले में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. इसी तरह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और सोपोर के साथ-साथ बारामूला में भी छापेमारी की जा रही है.

2018 में मारा गया था लश्कर का कमांडर

एनआईए ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 32 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. अलग-अलग आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में तलाशी ली जा रही है. एजेंसी ने जून 2018 में कुलगाम के चेडर बान इलाके में मारे गए लश्कर के कमांडर शकूर अहमद डार के घर सोपत देवसर में भी छापेमारी की है.

जासूसी के आरोप में NIA ने की थी छापेमारी

इससे पहले पिछले हफ्ते भी एनआईए ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में 8 राज्यों में 15 जगहों पर छापेमारी की थी. एजेंसी के जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) मोती राम जाट की गिरफ्तारी के बाद यह छापेमारी की गई. मोती राम सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया है.

एजेंसी की ओर से यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर की गई. छापेमारी के दौरान यहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संदिग्ध वित्तीय दस्तावेज और अन्य कागजात भी बरामद हुए.

Leave a Comment